जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली।अमावा ब्लाक बावन बुजुर्ग बल्ला पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा राजभाषा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. छबिल कुमार मेहरे, उप निदेशक (कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय गाजियाबाद (उत्तर-2) ने विद्यालय में हिंदी के प्रयोग और कार्यान्वयन की समीक्षा की।
कार्यक्रम के दौरान हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रम हुए जिसमें सुलेख, निबंध, कविता लेखन काव्य पाठ राजभाषा प्रश्नोत्तरी नारा लेखन आदि — में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर नगर राजभाषा सचिव श्री योगेश मिश्रा, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. यज्ञ नाथ मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक एवं उपप्राचार्य श्री विनीत कुमार पाठक, राजभाषा प्रभारी श्री दिनेश दुबे, मनोज पांडेय, विजय प्रकाश, शफक शम्सी, धीरज प्रताप सिंह, संतोष मौर्य एवं विद्या भूषण गुप्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय में हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन की सराहना की और विद्यार्थियों को मातृभाषा हिंदी के प्रति गर्व और लगाव बनाए रखने का संदेश दिया।
