धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। तहसील अमेठी क्षेत्र के एसडीएम कॉलोनी में नगर पंचायत की लापरवाही के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अमेठी में सफाई के बड़े बड़े वायदे किए जाते है लेकिन इस कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर ही गंदगी और पॉलिथीन के ढेर लगे हुए हैं। एसडीएम कॉलोनी जो उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के साथ ही साथ भाजपा जिलाध्यक्ष का भी निवास स्थान है।
उसके बावजूद भी इसके रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी से लोगो को आने जाने में दिक्कतों के साथ ही साथ बीमारियों को भी जन्म दे रही है। जिससे न केवल क्षेत्र की स्वच्छता को खराब किया जा रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। एसडीएम कॉलोनी के उसी रास्ते से हॉस्पिटल है, जहां मरीज और उनके परिजन आते-जाते रहते हैं।
गंदगी के कारण वातावरण दूषित हो रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है। इसके बावजूद नगर पंचायत की ओर से नियमित सफाई नहीं की जा रही है, जिससे लोगों व राहगीरों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर पंचायत अमेठी तत्काल इस समस्या का समाधान कराएं और नियमित सफाई सुनिश्चित करे।
