धारा लक्ष्य समाचार पत्र
भेटुआ/अमेठी। जिले के भेंटुआ ब्लॉक की ग्राम सभाओं में जल जीवन मिशन का कार्य अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई स्थानों पर अभी तक ना तो पाइपलाइन बिछाई गई है और ना ही टोटीयां लगाई गई हैं। जिससे उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
ग्राम सभा के हरिराम तिवारी का पूरवा, अजमेर का पूरवा, दुबे का पूरवा बालचंदपुर सहित लगभग पूरे क्षेत्र में ही पानी की टोटियां नहीं लगी है। इसके अलावा कई घरों तक अभी तक पाइपलाइन तक नहीं पहुंची है।
स्थानीय निवासियों रवि सिंह, अंकित तिवारी, रामनाथ पुरी, महेश, विक्की सिंह, राम प्रताप तिवारी, तालुकदार सिंह, भल्लू यादव और संदीप यादव ने बताया कि पानी की आपूर्ति शुरू होना तो दूर अभी तक नल भी स्थापित नहीं किए गए हैं। अभी तक सप्लाई नहीं शुरू हुई उसके पहले ही बोरिंग खराब हो गई।
ठेकेदार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बोरिंग में कुछ तकनीकी समस्या आ गई थी। जिसके कारण कार्य में देरी हुई है ठेकेदार ने अगले 15 से 20 दिनों में कार्य पूरा कर पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू करने का आश्वासन दिया है।
समस्त ग्राम सभा वासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्य पूरा कर पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
