Raybareli UP: गैंगस्टर अधिनियम के वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

शिवगढ़ रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 244/2025 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के अभियुक्त आयुष कुमार पुत्र रमेश चंद एवं विशाल कुमार उर्फ नंदन पुत्र ननकू निवासीगण जवाहर सिंह का पुरवा मजरे बहरौली थाना नगराम जनपद लखनऊ को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

जिनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। दोनों अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। उनके विरुद्ध स्थानीय स्थानीय एवं थाना नगराम पर पूर्व से कई अभियोग पंजीकृत हैं।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार, आरक्षी शिवकुमार, आरक्षी अतुल कुमार, आरक्षी अनुज राठी, आरक्षी बड़े बाबू, महिला आरक्षी प्रतिभा सिंह की महती भूमिका रही।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts