जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
बछरावां रायबरेली। कस्बे के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बछरावां रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन एक स्कूली छात्रा के द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की विगत 6 माह पूर्व एक रेल कोच उक्त परिसर में रखा गया था।
जिसमें रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर पर यात्रियों के खाने-पीने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट खोले जाने की बात कही गई थी। इसी के दृष्टिगत बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने पहुंचे रेलवे विभाग के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने सरकार के मिशन शक्ति अभियान फेज 5 को दृष्टिगत रखते हुए हाईवे मार्ग से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज की एक छात्रा को ससम्मान पूर्वक बुलाकर उसके द्वारा रेस्टोरेंट का उद्घाटन कराया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने उक्त छात्रा के साथ रेस्टोरेंट परिसर का निरीक्षण किया और छात्रा से बातचीत भी की। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्री तिवारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में इस रेल रेस्टोरेंट के खुल जाने से यात्रियों को बेहतर खाने पीने की सुविधा मिल सकेंगी और यहां पर खाने पीने की सामग्री की विशेष गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाएगा।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बछरावां शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, सीएमआई रोबिन सिंह, सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं रेस्टोरेंट के संचालक व कर्मचारी मौजूद रहे। इस रेस्टोरेंट खुल जाने से जहां एक ओर यात्रियों में खुशी का माहौल है, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र व कस्बे में इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने आए मुख्य अतिथि श्री तिवारी के द्वारा स्कूली छात्रा से कराये गए उक्त उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
