जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
बछरावां रायबरेली। मानसिक रूप विक्षिप्त युवक रेलवे स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रिक बॉक्स के तारों की करंट की चपेट में आने से झुलसकर जलते हुए तालाब में कूद कर बचाई जान। घटना बीते बुधवार देर रात लगभग 11 बजे के आसपास की है जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक रेलवे स्टेशन पर मौजूद इलेक्ट्रिक बॉक्स के विद्युत शॉक की चपेट में आकर गंभीर रूप जलकर झुलस गया।
जलते हुए पास में स्थित तालाब में कूद कर जान बचाई तथा अपने घर की ओर भागने लगा। रास्ते में मौजूद लोगों ने रोक कर इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात, गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी प्राप्त हुई है, कि उक्त मानसिक विक्षिप्त युवक शिवकुमार पुत्र श्याम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी कसरावा बुधवार देर रात कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गया।
और रेलवे स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रिक बॉक्स के वायर को छूने लगा, तभी वह विद्युत करेंट की चपेट में आ गया।और जलकर झुलस गया। जलते हुए युवक ने अपने आप को बचाने के लिए पास में स्थित तालाब में कूद गया। और तड़पता हुआ चीख पुकार करते हुए गांव की तरफ भागा, ऐसी स्थिति देख लोगों ने रोक लिया।
तत्काल सूचना एम्बुलेंस को दी गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया गया।अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी साथ ही रेलवे जीआरपी पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची और उनके द्वारा युवक के साथ हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई।
परिजनों के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो बुधवार सुबह घर से निकला था। और दुर्घटना का शिकार हो गया।
