मौके पर अमेठी सीओ मनोज मिश्रा और थाना प्रभारी अखिलेश सिंह मौजूद।
संग्रामपुर/अमेठी। धारा लक्ष्य समाचार
स्थानीय थाने के अंतर्गत संग्रामपुर अमेठी रोड पर भवसिंहपुर ग्राम पंचायत में शराब की दुकान पर दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर है डाक्टरों ने दूसरे युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
दरअसल मंगलवार की देर शाम पण्डरी पहाड़गंज निवासी राहुल यादव पुत्र पवन यादव उम्र करीब 25वर्षीय ने नई बाइक लिया था। वह कोहरा महमदपुर निवासी चन्दन विश्वकर्मा 24वर्ष को लेकर मां कालिका धाम में उसकी पूजा करने के लिए आए थे।
पूजा कराने के बाद दोनों युवक शराब पीने ठेके पर चले आए। वहीं पर भवसिंहपुर निवासी अशोक तथा जियालाल से किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी।
घायल चन्दन ने बताया वह बीच बचाव कर रहा था, कि तभी उन लोगों ने किसी धार दार हथियार से मारकर लहूलुहान कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों को लेकर सीएचसी संग्रामपुर गए, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
चन्दन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची। और कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
