Amethi UP: पथ संचलन कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवक

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के टीकरमाफी चौकी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अम्बरपुर से अम्बरपुर बाजार तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संघ के प्रतीक ध्वज स्थापना से हुई। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. जगदीश वर्मा ने उत्साहवर्धक गीत प्रस्तुत कर वातावरण को ऊर्जावान बना दिया। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने ध्वज प्रणाम किया।

इसके बाद जिला प्रचारक पवन जी की अगुवाई में बाल स्वयंसेवकों से लेकर वयोवृद्ध संघियों तक सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवक अनुशासित ढंग से पथ संचलन में शामिल हुए। पथ संचलन अम्बरपुर प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर लगभग दो किलोमीटर की यात्रा करते हुए अम्बरपुर बाजार पहुंचा,

जहां व्यापारियों और ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जिला प्रचारक पवन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 100वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव के रूप में यह कार्यक्रम मना रहा है। उन्होंने कहा कि संघ पूरे देश में एकत्रीकरण और पथ संचलन के माध्यम से समाज में एकता,

अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश दे रहा है। कार्यक्रम में सहखंड कार्यवाह प्रवीण यादव, खंड धर्मजागरण प्रमुख विनोद पांडेय, खंड संघचालक सहदेव सिंह, जिला शारीरिक शिक्षा प्रमुख संजय, जिला मुख्यमार्ग प्रमुख राकेश वर्मा, सदाशिव पाण्डेय, आशीष सिंह, विजय, गोपाल, सोनू तिवारी, कन्हैया, चंद्रकेश, आलोक सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts