धारा लक्ष्य समाचार गौरीगंज/अमेठी।
जनपद के मुख्यालय गौरीगंज के टिकरिया स्थित होम्योपैथिक हॉस्पिटल में रविवार को डॉक्टर और मरीज के तीमारदारों के बीच तीखी बहस हो गई। जानकारी के अनुसार, इलाज के लिए पहुंचे मरीजों ने डॉक्टर पर लापरवाही और अभद्रता का आरोप लगा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डॉक्टर न तो समय से हॉस्पिटल आते हैं और न ही मरीजों की ठीक से सुनवाई करते हैं।
इलाज करवाने गए लोगों ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ऐसी लापरवाही भाजपा सरकार की छवि को खराब करने का काम कर रही है। स्थानीय नागरिकों ने संबंधित डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी मरीज को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस प्रकरण की सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों और क्षेत्रीय मंत्री मयंकश्वर शरण सिंह तक पहुंचाई गई है।
लोगों को उम्मीद है कि सरकार इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी। वहीं अब वीडियो वाइरल होने के बाद देखना ये है कि लापरवाह और अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले डॉक्टर पर कार्यवाई कि जाती है।
