Amethi UP: बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

संग्रामपुर/अमेठी। बुधवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा ईश्वरपुर राजापुर अमेरूआ में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव को लेकर अरुण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा राजापुर अमेरुआ से निकलकर विभिन्न गांवों को ज्ञान से प्रकाशित करती हुई माता कालिकन धाम पहुंची। जहां पर मां कालिका जी की पूजा अर्चना के बाद पुनः पंडाल ईश्वरपुर अमरूवा पहुंची।

मुख्य यजमान अरुण कुमार द्विवेदी व मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया की परमपिता परमेश्वर की कृपा से 22 अक्टूबर दिन बुधवार से 28 अक्टूबर दिन मंगलवार तक मेरे निज आवास ईश्वरपुर राजापुर अमेरुआ में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक पंडित आचार्य करुणा शंकर ओझा के मुखारविंद से दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक भगवान की अमृत वर्षा रूपी कथा सुनाई जाएगी।

क्षेत्र में किसी मांगलिक कार्यक्रम से पहले कालिकन धाम मे विराजमान शक्ति स्वरूपा मां कालिका जी का दर्शन किया जाता है। इसलिए भव्य कलश यात्रा के रूप में सैकड़ो कलशों को लेकर मां कालिका के दर्शन करने के बाद अमृत वर्षा रूपी कथा के प्रथम दिन की शुरुआत होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई।

इस कार्यक्रम में मनोज कुमार द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद द्विवेदी, सम्पूर्णानन्द, निलेश कुमार, सूरज द्विवेदी सहित गांव की सैकड़ों महिलाएं और गांव के पुरोहित शामिल हुए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts