Amethi UP: किरायेदार ने मकान मालकिन से की मारपीट, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया मकान खाली

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। मंगलवार देर शाम करीब 8:30 बजे आवास विकास कॉलोनी में अमेठी पुलिस ने मकान मे जबरदस्ती रह रही किरायेदार को बाहर करवाया। जहाँ एक दिन पहले किरायेदार महिला के द्वारा मकान मालकिन को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया था। घटना की शिकायत पीड़िता मकान मालकिन सुधा ने कोतवाली अमेठी में दर्ज कराई। शिकायत के बाद कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता से घटना की जानकारी ली।

तहरीर के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी महिला को मकान खाली करने के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी भी तरह बाहर जाने को तैयार नहीं थी। काफी समझाने-बुझाने और पड़ोसियों की मदद के बाद अंततः पुलिस ने महिला को मकान से बाहर निकलवाया। पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को अपना परिचय या पहचान बताने से भी इंकार किया और टालमटोल करती रही।

बताया जा रहा है कि महिला ने अपना सारा सामान मकान से नहीं निकाला और एक हफ्ते का समय मांगा है। उसने कहा कि वह एक सप्ताह बाद आकर शेष सामान ले जाएगी। इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने भी उसे सामान लेकर जाने की सलाह दी। मौके पर कोतवाली के उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, दीवान संदीप मिश्रा और महिला कांस्टेबल सपना आदि मौजूद रहीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts