Amethi UP: घर में अकेली महिला पाकर, लाखों के जेवर व नकदी लेकर चोर हुए फरार

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

संग्रामपुर/अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के डेवणसा पूरे मुहिबशाह में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चुरा लिए। घटना के समय घर में अकेली महिला मौजूद थी। सूचना मिलने पर संग्रामपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की,

पीड़िता महिला ज्योति वर्मा ने बताया कि उनके पति अमरदीप वर्मा और देवर-देवरानी घर से बाहर रहते हैं। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे खाना खाने के बाद वै सभी कमरों में ताला लगाकर बरामदे में जाकर सो गई।

सुबह करीब 5:30 बजे जब वह सोकर उठी तो उन्होंने देखा कि घर के सभी कमरों के ताले खुले थे और अलमारी व पेटियों का सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए, उन्होंने दीवार पर टंगी चाभी का इस्तेमाल कर ऊपर के दो और नीचे के तीन कमरों सहित कुल पांचों कमरों के ताले खोले, इसके बाद अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोरी हुए सामान में 10 हजार रुपये नकद, चांदी की दो करधन, सोने के झुमके, सोने के दो टॉप, सोने के तीन मंगलसूत्र, चांदी की हाथ मेहंदी और तीन जोड़ी पायल शामिल हैं। उनकी देवरानी की एक सोने की नथुनी, बिछुआ की एक जोड़ी और एक सोने का मंगलसूत्र भी चोरी हुआ है। कुल मिलाकर लगभग 7 लाख रुपये के आभूषण और नकदी की चोरी हुई है।

घटना की सूचना 112 पीआरबी पुलिस को दी गई। संग्रामपुर इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाए,

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts