धारा लक्ष्य समाचार पत्र
शुकुल बाजार/अमेठी।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवरा गाँव में बुधवार की सुबह चारपाई पर सोते समय सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, चंद्रकला उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी राम रूप अपने घर में सो रही थीं। सुबह उनकी बेटी रिंकी जब उन्हें जगाने पहुँची तो उसने देखा कि चारपाई पर सांप बैठा है।
परिजनों ने आनन-फानन में चंद्रकला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
