23 से 24 अक्टूबर तक चलेगा भव्य ऐतिहासिक मेला, तैयारियों में जुटे ग्रामीण
शुकुल बाजार/अमेठी।विकासखंड बाजार शुकुल क्षेत्र के ग्राम सभा इक्काताजपुर में स्थित बाबा बटाऊ शहीद स्मारक स्थल पर इस वर्ष भी हिन्दू–मुस्लिम एकता का प्रतीक भव्य मेला आयोजित किया जाएगा। परंपरा और भाईचारे से जुड़ा यह आयोजन 23 अक्टूबर की दोपहर से आरंभ होकर 24 अक्टूबर की सुबह 8 बजे तक चलेगा।
ग्रामीणों के अनुसार, यह ऐतिहासिक मेला वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है और अमेठी की गंगा-जमुनी तहज़ीब का सजीव उदाहरण है। इस मेले में हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जिससे आपसी एकता, प्रेम और सौहार्द्र का संदेश पूरे क्षेत्र में फैलता है।
इस बार भी मेले में परंपरागत गागर यात्रा, जुलूस, कव्वाली और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं और सभी समुदायों के लोग मिलजुलकर सहयोग कर रहे हैं।
शांतिपूर्ण माहौल के लिए प्रशासन से सहयोग की अपील
आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि यह मेला न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि अमेठी की सांस्कृतिक धरोहर भी बन चुका है।
