Amethi UP: विशाल कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,पीले वस्त्र धारण किए नजर आए लोग

गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा,नाचते झूमते दिखे भक्त

धारा लक्ष्य समाचार पत्र रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

शुकुल बाजार अमेठी।विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हुसैनपुर में सोमवार को सामूहिक संगीतमई श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के शुभ अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश धारण किए महिलाएं आकर्षण का केंद्र बनीं। कलश यात्रा क्षेत्र की परिक्रमा कर भागवत कथा स्थल पहुंचकर संपन्न हुई।

भागवत कथा वाचक परम पूज्य गरुणेश जी महाराज ने पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया।कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया।भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण किया।आपको बताते चलें कि ग्रामसभा हुसैनपुर में सभी ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से इस भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है।

जिसमें प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मिश्रा की अगुवाई में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जहां सोमवार 27 अक्टूबर को श्रीमद भागवत कथा के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें डीजे,रथ सहित दर्जनों की संख्या में बाइक व कार एक लंबी कतार में दिखाई दिए।विशाल कलश यात्रा में भव्य झांकी प्रस्तुत हुई और विभिन्न धार्मिक संगीतों पर नृत्य भी हुआ।

भव्य कलश यात्रा नजदीकी गोमती नदी के तट रीछ घाट पर पहुंची जहां प्रखंड विद्वान पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भराया गया।जल भरने के बाद सभी भक्त कथा स्थल पर पहुंचे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts