Amethi UP : किसानों की समस्याओं का समाधान न होने से नाराज किसानों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन।

 

अमेठी। जिले में सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे अमेठी तहसील क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई व्यवस्था में हो रही अनियमितताओं को लेकर नाराजगी जताई है। किसानों का कहना है कि चतुर्भुज माइनर की खुदाई के नाम पर पिछले वर्ष की धान की फसल तक बर्बाद कर दी गई, लेकिन नहर की तकनीकी मरम्मत पूरी न होने के कारण आज तक उसमें पानी नहीं छोड़ा गया।

किसानों ने बताया कि इस संबंध में कई बार किसान दिवस और तहसील स्तर पर शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्रवाही नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि खुदाई कार्यों में भ्रष्टाचार गहराई तक फैला है और जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाही करने से बचते नजर रहे हैं।

इसी तरह भैरोपुर क्षेत्र में भी राजवाड़ा नहर की खुदाई के नाम पर केवल दिखावा किया गया। वहां भी मिट्टी की निकासी तो कर दी गई, लेकिन पानी की आपूर्ति किसानों के खेत तक नहीं पहुंच पाई।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आगामी रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts