Amethi UP : केंद्रों पर डीएपी खाद न मिलने से, किसान दर दर भटकने को मजबूर

 

भेंटुआ/अमेठी। जिले के विकास खंड भेंटुआ ब्लॉक के गैरीकपुर तथा आसपास के गांवों के किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे किसान डी ए पी खाद के लिए दर दर भटकने को मजबूर है।

जबकि इस समय आलू, मटर, सरसों और अन्य कई फसलों की बुवाई का समय आ गया ऐसे में समितियों पर खाद न मिलने के कारण किसान निराश हैं।
किसान रवि सिंह, विक्की सिंह, रामप्रताप तिवारी, रामकुबेर यादव, अवधेश तथा अन्य दर्जनों किसानों ने बताया एक बार खाद आई थी, परन्तु मांग ज्यादा है और आपूर्ति कम होने से सब लोगों को खाद नहीं मिल सकी और दर्जनों किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

किसान जगत सिंह, मोहित तिवारी और अन्य स्थानीय किसानों ने बताया खाद की कमी होने के कारण दुकानदार मनमाने दामो पर खाद को बेच रहे हैं। किसानों की मजबूरी है कि उन्हें बुवाई करना है।

भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों रंजीत शर्मा पूर्वांचल प्रदेश उपाध्यक्ष, अमर यादव जिला युवा उपाध्यक्ष शशी कांत तिवारी सहित अन्य दर्जनों किसानों ने मांग की है सरकार जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराएं, जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके और कालाबाजारी करने वालों की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय, अन्यथा संगठन किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts