अमेठी। मंगलवार को अमेठी तहसील परिसर में बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो कि दोपहर 2 बजे तक चली। इसके बाद 2:30 बजे से मतगणना शुरू हुई और जिसका परिणाम करीब 4 बजे तक परिणाम घोषित किए गया। चुनाव में विभिन्न पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी — सदाशिव पाण्डेय और दिनेश प्रताप सिंह के बीच सीधा मुकाबला था। जिसमें दिनेश प्रताप सिंह 73 मत पाकर 6वीं बार अध्यक्ष बने वही सदाशिव पांडेय 71 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कैलाश शुक्ला 92 मत पाकर विजयी घोषित हुए वही सतीश मौर्या 69 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। सचिव पद पर पांच प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिसमें अनिल कुमार तिवारी 53 मत पाकर विजयी हुए और अमित शंकर शुक्ल 50 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला प्रेम नारायण दूबे और सियाराम यादव के बीच हो रहा है। जिसमें सियाराम यादव 71 मत पाकर विजयी हुए और प्रेम नारायण दुबे 65 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
दिनेश प्रताप सिंह ने 6वीं बार अध्यक्ष बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि तहसील के अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा अधिकारियों से ताल मेल बनाकर वकीलों के हक के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।
वही कैलाश नाथ शुक्ला उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने भी वकीलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहने की बात कही और तहसील परिसर में जर्जर भवनों के मरम्मत और नए भवन बनवाने की बात कही।
आज तहसील परिसर में सुबह से ही अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। प्रशासन ने चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जैसे कि उम्मीद जताई जा रही थी कि दोपहर बाद परिणाम घोषित होने के साथ ही विजेता अधिवक्ता के समर्थकों में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा ठीक वैसा ही हुआ।
