भेटुआ/अमेठी। जिले के भेंटुआ ब्लॉक के हारीपुर ग्रामसभा के महना गांव का मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मार्ग से ही दर्जनों गांव के लोग का आवागमन हैंl
इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है। महना की तरफ मुड़ते ही मार्ग में गड्ढे हो गये हैं, जिससे मोटरसाइकिल सवार लोग फिसलकर अक्सर गिरकर चोटिल होते रहते हैं।
ग्रामीण रामजतन प्रजापति टेलर, महेंद्र प्रजापति, कृष्णकुमार सिंह, संदीप यादव, प्रहलाद कन्नौजिया गजाधर कन्नौजिया, सियाराम प्रजापति, राजाराम प्रजापति, महेश, राज कुमार कन्नौजिया और आसपास पास के गांव वालों और महना गांव के निवासियों ने बताया कि यह मार्ग काफी समय से खराब है बरसात में तो हालत और भी खराब हो जाती है इस मार्ग से लोगो को निकलने में भरी परेशानी होती है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग की समस्या को सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया है, परन्तु हर बार झूठा आश्वासन ही मिलता है। लोगों की मांग है कि मार्ग का पुनर्निर्माण जल्दी हों जाना चाहिए जिससे लोगों को आने जाने में सुविधा मिल सके।
