Amethi UP : भदांव गांव का मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त, दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ी

 

भादर/अमेठी। जिले के भादर ब्लॉक के भदांव गांव में लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई गई सड़क की पटरी टूट गई है। इससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है, तथा सड़क के किनारे गड्ढे हो गए हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से पटरी कई जगह से टूट गई है।

स्थानीय निवासी शिवदयाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, राहुल सिंह, राजा सिंह, जगनारायण सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इसकी मरम्मत के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया है। परन्तु कोई भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है।

इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी शिरीष मिश्रा से बात की, मिश्रा ने बताया कि यह कार्य मनरेगा के तहत किया जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मौसम अनुकूल होते ही विभाग बड़े गड्ढों की भरपाई तत्काल करवा देगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts