Amethi UP : *पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

 

*सोशल मीडिया, साइबर फ्रॉड और डिजिटल ठगी से बचाव के बारे में दी गई सीख।*

संग्रामपुर/अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के टीकर माफी चौकी के अंतर्गत पंचायत भवन में शुक्रवार को ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों को साइबर अपराध, सोशल मीडिया सुरक्षा और नए कानूनों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी संग्रामपुर अखिलेश सिंह ने की। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि—“सोशल मीडिया पर अनजान लोगों को लाइक, शेयर या समर्थन देने से बचें। अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल या लिंक पर क्लिक न करें। ये साइबर ठगी और डिजिटल फ्रॉड का कारण बन सकते हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्टिंग और ऑनलाइन बुलिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है।

यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित किया गया था। जिसका उद्देश्य कानून और एकता के प्रति लोगों को जागरूक करना था।

कार्यक्रम में चौकी प्रभारी संजीव कुमार, उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

उपस्थित लोगों ने पुलिस अधिकारियों से नए कानूनों के बारे में भी जानकारी ली और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संकल्प लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts