धारा लक्ष्य समाचार पत्र
सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष में जनपद में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन, डीएम व एसपी ने दिखाई हरी झंडी।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को वितरित किए फल।
अमेठी। राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती शुक्रवार को जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर नवीन कलेक्ट्रेट परिसर एवं नवीन पुलिस लाइन में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी संजय चौहान एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर किया। रन फॉर यूनिटी में जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संदेश के साथ दौड़ लगाई।
इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और जनसामान्य को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच
यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।”
जिलाधिकारी ने सरदार पटेल की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को सशक्त किया।
उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है कि विविधता में एकता ही भारत की पहचान
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि समाज में सौहार्द, एकजुटता और भाईचारे की भावना को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना ही सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिला अस्पताल गौरीगंज पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरित किए, उनसे वार्ता की और अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी.पी. अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस डॉ. राजेश द्विवेदी, एसडीएम गौरीगंज प्रीति तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
