अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अमेठी पुलिस ने एक बार फिर जनहित मे सराहनीय कार्य किया
जहां पर जिले की एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर गायब हुए 75 कीमती मोबाइल फोनो को बरामद किया है। बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब 11 लख रुपए है।
आज अपर पुलिस अधीक्षक ऑफिस सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने सभी मोबाइल स्वामियों को उनके गायब हुए मोबाइल फोन को सौंपा। अपने गायब हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया।
दरअसल अमेठी में लोगों के बड़ी संख्या में अलग-अलग माध्यमो से मोबाइल फोन गायब हो गए थे, जिसकी शिकायत इन लोगों के द्वारा थाने या फिर एसपी ऑफिस में की गई। शिकायत के बाद सर्विलांस टीम द्वारा इसकी तलाश शुरू की गई, जिसके बाद जिले की सर्विलास टीम और स्वाट टीम में लोगों के गाए हुए 75 कीमती मोबाइल फोन को देश के अलग-अलग राज्यों से बरामद किया। यह सभी मोबाइल लखनऊ प्रतापगढ़ सुल्तानपुर बाराबंकी रायबरेली गोरखपुर राजस्थान हरियाणा पंजाब आदि राज्यों से बरामद किए गए।
बरामद हुए सभी मोबाइल फोनों की कीमत करीब 11 लाख रुपए है। आज एसपी सभागार में एएसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने सभी मोबाइल स्वामियों को उनके गायब हुए मोबाइल फोन को सौंपा। अपने गायब हुए मोबाइल फोन को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया।
मोबाइल बरामद करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी दयाशंकर मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी अनूप सिंह, हेड कांस्टेबल पवनेश कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, आशीष सिंह, चौहान बृजेश सिंह, कपिल सिंह मनीष कुमार, शिव प्रकाश और शिवराम आदि शामिल रहे।
