धारा लक्ष्य समाचार पत्र
भेटुआ/अमेठी। जनपद के भेंटुआ ब्लॉक और आसपास के गांवों में बिन मौसम बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। तैयार धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
अधिकांश किसानों ने धान की कटाई कर ली थी लेकिन बारिश के कारण कटी हुई फसल के नुकसान का खतरा पैदा हो गया है, इसके अलावा धान की बालियां भीगने की वजह से काली पड़ रही है। जिससे उनकी गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
*स्थानीय किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग*
किसान रवि सिंह,विक्की सिंह, जगत सिंह, संदीप यादव, राकेश तिवारी, चंद्रभान तिवारी, कमलेश तिवारी, भवानी प्रसाद सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि सरकार को किसानों के नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे करना चाहिए।
किसानों का कहना है की उचित मुआवजा मिलने से उन्हें हुए नुकसान से कुछ राहत मिल सकेगी।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों रंजीत शर्मा,अनिल मिश्रा, अंकित तिवारी, विकाश तिवारी ने सरकार से सहायता प्रदान करने की अपील की है।
