धारा लक्ष्य समाचार पत्र
गौरीगंज/अमेठी। गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर राजगढ़ के पास शनिवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज एम्स रायबरेली में चल रहा है।
मृतकों की पहचान विशुनदासपुर निवासी 28 वर्षीय उदय गुप्ता और कौहार गांव निवासी 30 वर्षीय संदीप अग्रहरी के रूप में हुई है। उदय गुप्ता गौरीगंज में किराना दुकान चलाते थे और हादसे के समय दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। दूसरी ओर, संदीप अग्रहरी अपने गांव कौहार से बाइक से लौट रहे थे।
राजगढ़ गांव के पास दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में 16 वर्षीय अभिषेक पुत्र शिवप्रसाद और 18 वर्षीय अनुराग पुत्र सुशील भी घायल हुए हैं, जो संदीप के साथ बाइक पर सवार थे।

स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने संदीप अग्रहरि को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में उदय गुप्ता, अभिषेक और अनुराग को एम्स रायबरेली रेफर किया गया। इलाज के दौरान उदय गुप्ता ने भी दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोटें आई और उनकी मौत हो गई।
