Amethi UP : अमेठी क्रिकेट को नई दिशा — अमेठी प्रीमियर लीग (APL) की आधिकारिक घोषणा

 

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष एवं यूपीसीए के मार्गदर्शक राजीव शुक्ला से आज जिला क्रिकेट एसोसिएशन अमेठी के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की।

इस अवसर पर राजीव शुक्ला ने अमेठी में हो रहे क्रिकेट विकास कार्यों की सराहना की और आगामी अमेठी प्रीमियर लीग (APL) के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दीं।

राजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से अमेठी क्रिकेट नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है।

संघ के सचिव राजेश तिवारी एवं निदेशक प्रांजल तिवारी के नेतृत्व में जिला क्रिकेट एसोसिएशन अमेठी ने बीते कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है — चाहे वह खिलाड़ियों को अवसर देना हो, कोचिंग संरचना को सुदृढ़ करना हो या नई क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना।इसी अवसर पर अमेठी प्रीमियर लीग (APL) की आधिकारिक घोषणा भी की गई।

लीग अमेठी के युवा क्रिकेटरों को एक बड़ा मंच प्रदान करेगी, जिससे उन्हें प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।
टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे, जिनमें यूपीसीए से चयनकर्ता एवं तकनीकी टीम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों का मूल्यांकन करेंगे।

*APL का मुख्य उद्देश्य है*

अमेठी के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट जैसा प्रोफेशनल माहौल और मंच उपलब्ध कराना।
आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अमेठी के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और खेलप्रेमियों को एक मंच पर लाने का प्रयास है, ताकि यह टूर्नामेंट पूरे जिले की सामूहिक पहचान बने।

आयोजन में माननीय सांसद ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, तथा सभी जनप्रतिनिधियो और समाजसेवी आमंत्रित किए जाएंगे, ताकि अमेठी प्रीमियर लीग पूरे प्रदेश में एक मिसाल बन सके।

भेंट के दौरान संघ के सचिव राजेश तिवारी, निदेशक प्रांजल तिवारी, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, उपाध्यक्ष गोविंद मौर्य उपस्थित रहे। सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि अमेठी प्रीमियर लीग (APL) न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी बल्कि अमेठी को प्रदेश के क्रिकेट मानचित्र पर नई और सशक्त पहचान देगी।

संघ की ओर से राजीव शुक्ला का मार्गदर्शन एवं सहयोग अमेठी क्रिकेट परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है।
सचिव राजेश तिवारी जी एवं निदेशक प्रांजल तिवारी के नेतृत्व में संघ ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले समय में अमेठी को उत्तर प्रदेश क्रिकेट के अग्रणी जिलों में शामिल किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts