Amethi UP: एसओ मुकेश पटेल ने फीता काटकर किया न्यू फीचर्स वैन्यू कार की लॉन्चिंग

जगदीशपुर हुंडई शोरूम पर न्यू फीचर्स की वैन्यू कार का हुआ शुभारंभ,केक भी काटा गया

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

जगदीशपुर अमेठी।जनपद अमेठी के इंडस्ट्रियल एरिया जगदीशपुर BHEL में SAS HYUNDAI शोरूम ने ह्यूंडई की नई कार “द ऑल न्यू वेन्यू 2025” का भव्य शुभारंभ हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थाना कमरौली के थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने फीता काटकर जगदीशपुर शोरूम पर भव्य लॉन्चिंग किया गया।

वही बड़े ही धूमधाम के साथ न्यू लॉन्च हुंडई वैन्यू कार के उपलक्ष्य में केक काटकर पार्टी का आयोजन किया गया।जहां जगदीशपुर शोरूम के मैनेजर सहित अन्य डीलर व फाइनेंसर मौजूद रहे।SAS HYUNDAI ह्यूंडई BHEL जगदीशपुर की ओर से जनपदवासियों से निवेदन किया गया कि वे शोरूम पर पहुँचकर टेस्ट ड्राइव लें और शीघ्र बुकिंग कर नवीनतम फीचर्स वाली यह कार प्राप्त करें।

हुंडई ने नई Venue को 4 नवंबर को ₹7.89 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिसमें 65 से ज़्यादा नए फ़ीचर्स हैं, जिनमें लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), डुअल 12.3 इंच की स्क्रीन और 12.3 इंच के कनेक्टेड कार कॉकपिट जैसे फीचर्स शामिल हैं। कार को बेहतर डिज़ाइन के साथ-साथ ज़्यादा स्पेस और सुरक्षा फ़ीचर्स के साथ पेश किया गया है।

उक्त अवसर पर कमल रावत,अभय सिंह,अक्षय त्रिपाठी,बसंत तिवारी,शिवम पाण्डेय,वीरेन्द्र मौर्य,मुस्कान मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts