धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के अस्थाई गौशाला सरैया कनू में बीते गुरुवार को एक मृतक गौवंश गौशाला में पड़ी थी और कौआ और कुत्ता मंडराते हुए वीडियो वायरल हो गया।
मामला जिले के उच्च स्तर के अधिकारियों तक पहुंचा जिला स्तरीय अधिकारियों के फटकार के बाद आज शुक्रवार को राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार पाण्डेय के द्वारा मृतक गौवंश का पोस्टमार्टम किया गया।
तत्पश्चात ससम्मान उसका अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को गौशाला सरैया कनू में मृतक गौवंश की सूचना मिली जिसका आज पोस्टमार्टम कराकर विधि – विधान से अंतिम संस्कार किया गया।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक गौवंश की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर गौवंश का पोस्टमार्टम कर ससम्मान अंतिम संस्कार कराया गया।
गौशाला में एक गौवंश को छोड़ कर बाकी सभी गौवंश स्वास्थ्य है और गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा व पशु आहार उपलब्ध है। इस समय सरैया कनू की गौशाला में 42 गौवंश मौजूद है।
