Amethi UP : मछली व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

इन्हौना/अमेठी। जनपद के इन्हौना थाना क्षेत्र में एक मछली व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजू पुत्र सफीर निवासी पूरे मियां मौलाना पीर दरगाह के पास, कस्बा इन्हौना के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, राजू रोज की तरह रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर लौटे थे। घर पर कुछ देर रुकने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर कहीं चले गए। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हुए और उनकी तलाश में निकल पड़े।

भोर करीब साढ़े तीन बजे राजू कस्बे के ही रहमान शाह कब्रिस्तान की दीवार के पास गंभीर अवस्था में पड़े मिले। परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि राजू को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि घायल अवस्था में राजू ने खुद बताया था कि उसे मारा गया है, हालांकि वह किसी का नाम नहीं बता पाए।

थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts