Amethi UP : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हुई संपन्न

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

कांग्रेस पार्टी मे हर एक कार्यकर्ता है पार्टी की रीढ़ की हड्डी – राजीव सिंह

संग्रामपुर/अमेठी। ब्लॉक संग्रामपुर में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक शुक्रवार को कालिकन धाम में आयोजित की गई।

जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव सिंह ने कहा कि हर बूथ पर बीएलओ होगा और वह बूथ पर पूरी जिम्मेदारी से काम करेगा। अगर किसी को कोई समस्या आती है तो अपने वरिष्ठ से सम्पर्क करेगा। उन्होंने सलाह के तौर पर बताया कि सोशल मीडिया पर कोई ग़लत पोस्ट न डालें।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी बृजेश मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ नेता राजीव सिंह की सलाह को ध्यान में रखकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में पार्टी मजबूती से अच्छा प्रदर्शन करेगी।

बैठक में बृजेन्द्र सिंह लोहा, राजदेव कश्यप, दिलीप तिवारी, पंकज मिश्रा, सुनील सिंह, बलराम वर्मा, आमिर खान, लालता प्रसाद, शिवेंद्र सिंह, शेर बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, सुरेश शुक्ला सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts