धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर में सरकारी भवन निर्माण में भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है। फिर भी सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मस्त है।इसी क्षेत्र का ग्राम पंचायत बड़गांव है जिसमें लाखों की लागत से बनाया जा रहा आर सी सी सेंटर निर्माण कार्य में ही ढह गया।
निर्माणाधीन दीवारें अभी से गिरने लगी है। और अकेला पाइप भी दीवार से अलग हो चुका है। इसमें इतनी अधिक घटिया सामग्रियां उपयोग की गई है, कि आर सी सी सेंटर पूरा भी नहीं हुआ और टूट कर गिरना शुरू हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन आर सी सी सेंटर नींव से ही भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया। जो निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही ढह गया है।
ग्राम निवासी अद्यापाठक, शिव प्रकाश पाण्डेय, दीपक सिंह आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि आर सी सी सेंटर पर खड़े होकर घटिया सामाग्री का उपयोग करने का विरोध किया गया था। लेकिन प्रधान और सचिव की मनमानी के कारण आज यह निर्माणाधीन आर सी सी सेंटर पूरा भी नहीं हुआ और ढह गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर ने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
