Amethi UP : साफ-सफाई के अभाव में बाजार मे बजबजा रही नालियां, जिम्मेदार कौन

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

जिला ब्यूरो रिपोर्ट रवि प्रकाश द्विवेदी

संग्रामपुर/अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में से एक शीतलागंज बाजार की नालियां गंदगी से बजबजाती दिखाई दे रही है।

साफ़ -सफाई के अभाव में बाजार का सारा कचड़ा नालियां समेट ले रही है, जिसके कारण बाजार में चारों तरफ गन्दगी फैली हुई है।

ब्लॉक पर तैनात सम्बंधित विभाग कुर्सीयाँ छोड़ने का नाम नहीं लेते यही कारण है कि संग्रामपुर क्षेत्र के प्रमुख बाजार शीतलागंज, बड़गांव, डेवणसा, विशेषरगंज (कालीमाई मंदिर), मिश्रौली माफी, ठेंगहा, धोए, चमनगंज व कालिकन की बाजारों की नालियां आज भी गन्दी पड़ी हुई है और उनकी गंदगी क्षेत्र के वातावरण को दूषित कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts