Amethi UP : श्रीमदभागवत कथा के पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ महौल

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा करनाईपुर के अंतर्गत दुबे के पाही तिवारीपुर में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। यह कलश यात्रा कथावाचक श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी योगाचार्य जी महाराज, पीठाधीश्वर इंद्रप्रस्थ अंकलेश्वर धाम की अगुवाई में कथा पंडाल से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।

कलश यात्रा गांव की प्रमुख गलियों से होते हुए कालिकन धाम पहुंची, जहां पर मां कालिका जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद यात्रा पुनः कथा पंडाल में लौटकर संपन्न हुई। यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश धारण कर हिस्सा लिया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो उठा।

कथावाचक योगाचार्य जी महाराज ने बताया कि शुक्रवार, 21 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कथा का आयोजन यजमान एवं पूर्व जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी अमेठी तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विंधेश्वरी प्रसाद द्विवेदी के निज आवास पर किया जाएगा।

कलश यात्रा में मुख्य यजमान परिवार सहित और बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts