Bahraich Uttar Pradesh: प्रतिभा की खोज कार्यक्रम में 23 दिसम्बर को आयेंगे अभिनेता गोविंदा मेट्रो म्यूजिक एकेडमी देगी कलाकारों को मंच

धारा लक्ष्य समाचार 

अवांकित श्रीवास्तव

बहराइच_प्रतिभा_की_खोज प्रतिभावान युवाओं को खोज कर उन्हें बड़े मंच पर प्रदर्शित करने वाली, युवाओं के सपनों को साकार करने वाली, कला के क्षेत्र में नित्य नए आयाम स्थापित करने वाली,

बहराइच को लगातार बड़े बड़े मंचों पर और टीवी पर गौरवान्वित करने वाली

मेट्रो_म्यूजिक_एकेडमी की डायरेक्टर आदरणीय सोनी_श्रीवास्तव_रंजीता_जी

जो पिछले लगभग 15 वर्षों से बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों को बहराइच लाने का काम कर रही हैं । इस वर्ष भी

अनुज श्रीवास्तव सोनी_श्रीवास्तव जी के अथक प्रयासों से बहराइच में नई प्रतिभा की खोज में एक बार फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार सुप्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा_जी का 23 दिसंबर 2025 को बहराइच की धरती पर आगमन हो रहा है।

जिससे बहराइच में कलाकार युवाओं को

अपनी प्रतिभा को बड़े मंचों पर दिखाने का एक बार और मौका मिलने जा रहा है।

एक अवसर फिर आपके पास है, जिसका ऑडिशन 23_नवंबर दिन रविवार एवं 30_नवंबर दिन रविवार को है, जिसमें आप हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस अवसर पर आप सभी को गोविन्दा जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts