दुल्हन का हाथ टूटा, भाई की
हालत गंभीर; पिकअप चालक फरार
धारा लक्ष्य समाचार शफीक अहमद
सीतापुर। महोली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। चिलौला गांव के पास तेज़ रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दुल्हन नैंसी और उसके भाई आकाश को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नैंसी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसका भाई आकाश की हालत नाजुक बताई जा रही है।
चिलौला निवासी नैंसी की बारात बुधवार रात रामकोट क्षेत्र के किनौटी गांव से आनी थी। घर में तैयारियां पूरे चरम पर थीं। शाम को नैंसी ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर लौट रही थी और उसका भाई आकाश बाइक से उसे घर ले जा रहा था। जैसे ही दोनों गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर दूर जाकर गिर पड़े।
ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि नैंसी का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है, जबकि आकाश की स्थिति चिंताजनक है। हादसे के बाद शादी की तैयारियां रुक गईं और परिवार के लोग अस्पताल में रोते-बिलखते नजर आए।
सूचना पर पहुंची महोली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन की तलाश तेज कर दी है।
