Barabanki /Etava UP: भाजपा विधायक दिनेश रावत के भाई मिथलेश की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

हैदरगढ़: बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश कुमार रावत के छोटे भाई मिथलेश रावत की शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इटावा जिले के कुरखा गांव के पास सुबह करीब 5:30 बजे यह हादसा उस समय हुआ, जब कार में सवार चालक को अचानक नींद आने पर वाहन रोका गया और ड्राइवर बदलने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने कार को साइड से जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक रास्ते में ड्राइवर हाफिज को अचानक नींद महसूस हुई, जिस पर कार को रोका गया और ड्राइवर बदलने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान गाड़ी का गेट खुला होने पर डंपर ने कार को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और विधायक दिनेश रावत के भाई मिथलेश रावत निवासी मीरापुर थाना कोठी की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ कार में मौजूद हाफिज और दिलीप पटेल नेरा गांव थाना लोनी कटरा निवासी है तो वही, हाफिज  निवासी मीरापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा की एम्बुलेंस ने घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई रेफर किया, जहां उपचार के दौरान मिथलेश ने दम तोड़ दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक दिनेश रावत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और वे तत्काल सैफई के लिए रवाना हो गए। पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्यासी सुशील पटेल लंबरदार ने बताया कि हादसा बेहद दर्दनाक था और परिवार के सभी सदस्य मौके पर पहुंच गए हैं। मिथलेश रावत देवस्थान दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts