Amethi UP: तेज रफ्तार का कहर : आमने-सामने की जोरदार टक्कर के बाद बाइक में लगी भीषण आग

मुंशीगंज/अमेठी। आज सुबह तेज रफ्तार बाइक और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गए। टक्कर के बाद बाइक में भीषण आग लग गई। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मुसाफिरखाना सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद कार सवार कार लेकर मौके से भागने में कामयाब रहे।

दरसअल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग स्थित सपहा गांव के पास का है, जहां आज सुबह एक बाइक सवार युवक पनियार की तरफ से मुंशीगंज की तरफ आ रहा था। जबकि एक कार मुंशीगंज से मुसाफिरखाना की तरफ जा रही थी। इसी बीच सपहा गांव के पास दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की मोटरसाइकिल में भीषण आग लग गई। हादसे में बाइक चालक युवक दीपक मिश्र पुत्र उदय राज मिश्र निवासी पूरे भिच्छुक मिश्र धोएं गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अमेठी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है, घटना के बाद कार सवार कार लेकर मौके से भागने में कामयाब रहे।

मामले में मुंशीगंज एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि बाइक पनियार पावर हाउस की तरफ से आ रही थी और कार मुंशीगंज से मुसाफिरखाना की तरफ जा रही थी। जहां दोनों में टक्कर हुई और बाइक में आग लग गई, घायल युवक को इलाज के लिए मुसाफिरखाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायल युवक टिकरी गांव के आसपास का है, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts