Amethi UP: जर्जर सरकारी किसान सेवा केंद्र बना खतरा, किसानों ने जताई बड़ी दुर्घटना की आशंका

अमेठी। अमेठी तहसील क्षेत्र के जंगल रामनगर मजरे सीताराम दुर्गा पासी का पुरवा और मनुराम पांडेय का पुरवा इलाके में स्थित सरकारी किसान सेवा केंद्र अपनी बदहाली और खस्ताहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

ग्रामीण सीताराम ने बताया कि बरसात के दौरान गोदाम की छत से लगातार पानी टपकता है, जिससे अंदर रखा यूरिया, डीएपी और बीज खराब होने के ख़तरा रहता हैं।

ग्रामीणों के अनुसार गोदाम की बिल्डिंग इतनी ज्यादा जर्जर हो चुकी है कि किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। दीवारें टूट चुकी हैं, छत में दरारें साफ दिखाई देती हैं और पूरा ढांचा गिरने की स्थिति में है। इसके बावजूद अब तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ।

ग्रामीण सीताराम ने बताया कि अधिकारियों ने छह महीने पहले रिपेयरिंग का पैसा पास होने की बात कही थी, लेकिन साल बीतने के बाद भी धरातल पर कोई काम दिखाई नहीं दिया। इससे किसानों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।

स्थानीय किसानों का कहना है कि गोदाम में हमेशा यूरिया, डीएपी और बीज की उपलब्धता रहती है, जिससे यहां किसानों की लगातार आवाज़ाही बनी रहती है। ऐसे में जर्जर इमारत सभी के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है।

ग्रामीणों ने सरकार और विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि गोदाम की मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि कोई अप्रियघटना न घट सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts