संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर विकास खंड के करौंदी सहकारी समिति केंद्र पर डीएपी खाद वितरण मशीन पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है। मशीन खराब होने की वजह से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे गेहूं की बुवाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। किसान लगातार समिति का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, करीब 15 दिनों से खाद वितरण पूरी तरह बंद है। पहले जिले में डीएपी की कमी के कारण किसान परेशान थे और अब खाद उपलब्ध होने के बावजूद मशीन की खराबी नई समस्या बन गई है।
केंद्र प्रभारी का कहना है कि इफको द्वारा उपलब्ध कराई गई मशीन अपडेट न होने के कारण वितरण अस्थायी रूप से रुका हुआ है। उनके अनुसार, मशीन दुरुस्त होते ही खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।
राजापुर अमेरूवा निवासी किसान विजय नारायण मिश्र ने बताया, “कल सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक इंतजार किया, लेकिन खाद नहीं मिली। आज भी सुबह से बैठा हूं, फिर भी मशीन खराब होने की बात कहकर लौटा दिया गया।”
ठेंगहा गांव के पंकज मिश्र ने कहा, “दो दिन से समिति के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन मशीन चालू ही नहीं की जा रही है। हर बार वही जवाब मिलता है—मशीन खराब है।”
किसानों ने प्रशासन से जल्द मशीन को ठीक कराने और डीएपी खाद वितरण शुरू करने की मांग की है, ताकि समय पर गेहूं की बुवाई पूरी हो सके और उन्हें और नुकसान न उठाना पड़े।
