संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर मे शुक्रवार को गूंजीपुर और शुकुलपुर पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसके बारे में खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर आकांक्षा सिंह ने बताया कि ग्राम चौपाल के माध्यम से फेमिली आईडी बनवाने पर जोर देते हुए ग्रामीण परिवारों को फेमिली आईडी का लाभ और उद्देश्य के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सभी परिवारों के लिए सत्यापित डेटाबेस बनाना है ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पा सकें।
उन्होंने फेमिली आईडी कार्ड के बारे में विस्तार से बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की लगभग 76 व उससे अधिक योजनाओं का लाभ सीधे और आसानी से मिलता है इन योजनाओं में प्रमुख रूप से आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, छात्रवृत्ति और पेंशन आदि शामिल हैं।
इसके साथ ही एक बार आईडी बन जाने पर विभिन्न योजनाओं के लिए बार-बार कागजात जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।जैसे कि आय,जाति,निवास प्रमाणपत्र आदि के दस्तावेज बनवाना आसान हो जाता है।
फेमिली आईडी कार्ड से बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराने में सहायक होती है। और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यह श्री अन्न पूर्णा योजना में लाभ न पाने वाले परिवार को लाभ लेने से वंचित होने से बचाती है।
विकास खंड संग्रामपुर को 1791 फेमिली आईडी बनवाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें से लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मात्र 295 फेमिली आईडी और बनाना बाकी है, 1496 आई कार्ड बन चुके है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गूंजीपुर मे ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश यादव, और शुकुलपुर मे ग्राम विकास अधिकारी सुनील के द्वारा की गई और कार्यक्रम में गांव के प्रधान तथा बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे।
