Amethi UP: सांड़ के आतंक से गांव में भय का माहौल

संग्रामपुर/अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के सोनारी कनू – भैरोपुर – मिश्रपुर सहित दर्जनों गांव वासी आवारा मारूं सांड के आंतक से भयभीत होकर घर में घुसकर रह रहे हैं। सांड का डर इतना अधिक हो गया है कि लोग जिस रास्ते यह आवारा मारूं सांड खड़ा हो जा रहा है। वह रास्ता भय के कारण बंद हो जा रहा है।

सोनारी कनू निवासी मेवा लाल ने बताया कि सांड का आतंक कितना अधिक हो गया है कि नल के पास खड़ा हो जाए तो कोई प्यासा पानी के लिए नहीं जा रहा है।

ग्रामीण अमृतलाल ने बताया कि सांड का डर गांव में इस प्रकार व्याप्त हो गया है की घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सांड की आतंक से बच्चे स्कूल जाना बंद कर रहे हैं यहां तक की सोनारी कनू -भैरोपुर- मिश्रपुर जाने वाले राहगीर जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts