धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। जिले के सैनिक स्कूल के पास मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में बोलेरो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य में जुटकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद का दृश्य बेहद भयावह था। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि बोलेरो रायबरेली की है, जबकि ट्रैक्टर-ट्राली का चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
