Amethi UP : हार्ट मरीजों को लगेगा ‘टेनेटा प्लस’ इंजेक्शन : अमेठी में 40 हजार का इंजेक्शन अब उपलब्ध, मरीजों को मिलेगी राहत

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। जिले में हृदय रोगियों के लिए अब तेज और प्रभावी उपचार उपलब्ध हो गया है। शासन के निर्देश पर अमेठी में गंभीर हार्ट अटैक मरीजों के लिए महंगा और अत्यंत कारगर ‘टेनेटा प्लस’ इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। बाजार में लगभग 40 हजार रुपये कीमत वाला यह इंजेक्शन मरीज की स्थिति को तुरंत स्थिर करने में मदद करता है, जिससे उन्हें सुरक्षित रूप से बड़े अस्पतालों में रेफर किया जा सके।

अब तक कई मरीज समय पर उपचार न मिल पाने के कारण गंभीर स्थिति में पहुंच जाते थे। इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में यह व्यवस्था शुरू की है। विशेषज्ञों के अनुसार यह इंजेक्शन हार्ट अटैक के शुरुआती ‘गोल्डन आवर’ में मरीज को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

जनपद के जगदीशपुर, फुरसतगंज और जिला अस्पताल में सुविधा शुरू

टेनेटा प्लस इंजेक्शन अब सीएचसी जगदीशपुर, सीएचसी फुरसतगंज और जिला अस्पताल अमेठी में उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक तीन मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है और फिलहाल इसका पर्याप्त स्टॉक मौजूद है।

40 हजार का इंजेक्शन आधी कीमत पर खरीद रहा स्वास्थ्य विभाग

यह इंजेक्शन बाजार में लगभग 40 हजार रुपये का है, लेकिन रेट कॉन्ट्रैक्ट के तहत 20–22 हजार रुपये में खरीदा जा रहा है। इसकी आपूर्ति रिलायंस कंपनी द्वारा की जा रही है, जिससे उपलब्धता लगातार बनी हुई है।

सीएमओ बोले—पर्याप्त स्टॉक, आगे की खरीद जारी

सीएमओ अंशुमान सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर टेनेटा प्लस इंजेक्शन की खरीद की जा रही है।
“हमारे पास फिलहाल पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन उपलब्ध हैं और आगे की सप्लाई भी जारी रहेगी,”।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts