धारा लक्ष्य समाचार पत्र
भेटुआ/अमेठी। ग्राम पूरे हरिराम तिवारी के पुरवा से स्वामी परमहंस टीकर माफी आश्रम तक नशा मुक्ति के संदेश को फैलाने के उद्देश्य से एक प्रेरक साइकिल यात्रा निकाली गई। गैरीकपुर ग्राम सभा के निवासी और मुंबई से पधारे लेखक, चिंतक व शिक्षाविद डॉ. रमाकांत क्षितिज ने अपने सहयोगियों के साथ यह यात्रा पूरी की।
डॉ. क्षितिज ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरों और युवाओं में नशा करने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है। इससे परिवारों में कलह, दुर्घटनाओं में वृद्धि और कई माता–पिता के लिए संतानहीन होने जैसी दुखद स्थितियाँ पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चों में नशे की लत भविष्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है, इसी जागरूकता को फैलाने के लिए यह साइकिल यात्रा आयोजित की गई।
यात्रा महना, हारीपुर, शहरी, कस्तूरीपुर, बालीपुर, टीकर माफी बाजार होते हुए आश्रम तक पहुँची। वापसी के दौरान यात्रा टीकर बाजार में काफी देर तक रुकी, जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने इस मुहिम का स्वागत किया।
इस यात्रा में डॉ. रमाकांत क्षितिज के साथ महात्मा तिवारी, श्रीकांत तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, कृष्णकांत तिवारी, देवेंद्र तिवारी समेत कई स्थानीय लोग शामिल रहे। साइकिल यात्रा ने बाजारों से लेकर पगडंडियों तक लोगों में जिज्ञासा पैदा की और यह आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी रही।
डॉ. क्षितिज ने उम्मीद जताई कि इस जागरूकता अभियान से युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
