धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर पचपेड़वा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर टनटनवा स्थित श्री राम भरोसे यादव आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर में छात्राओं के लिए जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीम और मिशन शक्ति टीम द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य किशोरियों को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार और क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में हुआ। नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान ने संभाला। चौपाल में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान टीम ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल भाषा में प्रदान कीं।
अधिकारियों ने बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, बाल श्रम और सड़क सुरक्षा से जुड़े विषयों पर छात्राओं को जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या शोषण की स्थिति में तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन से संपर्क करना कितना आवश्यक है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अनेक महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों—मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वुमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 और पुलिस आपातकालीन सेवा—की जानकारी छात्राओं के बीच साझा की गई। उन्हें इन नंबरों को हमेशा तैयार रखने और अपने परिवार व सहेलियों को भी बताने की अपील की गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग करना और बाहरी जोखिमों से निपटने के योग्य बनाना रहा। छात्राओं ने इस चौपाल को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया तथा पुलिस टीम के प्रयास की सराहना की।
