Barabanki Uttar Pradesh: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने त्रिवेदीगंज के इन माइनरों का निरीक्षण किया, कई जगह पर कड़े कार्रवाई के दिए दिशा निर्देश

 बोले- टेल तक पानी पहुंचने से किसान खुशहाल होगा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

बाराबंकी। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार दोपहर करीब 1 बजे बाराबंकी जनपद के त्रिवेदीगंज विकासखंड स्थित जौरास और भिलवल माइनर का मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। मंत्री ने माइनरों का बारीकी से जायजा लिया और सिंचाई विभाग के अभियंता नवनीत को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मंत्री ने भिलवल और जौरास माइनर नहरों की स्थिति का जायजा लेने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने नहर पटरी पर जमी मिट्टी को हटाने के निर्देश भी दिए, ताकि पानी का प्रवाह सुचारु बना रहे और किसानों तक पर्याप्त पानी पहुंच सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts