धारा लक्ष्य समाचार पत्र
हैदरगढ़ बाराबंकी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा आगामी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बिजली बिल राहत योजना 2025 26 का शुभारंभ किया जा रहा है। यह लाभकारी योजना घरेलू एवं वाणिज्य उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने करने के लिए शुरू की जा रही है इस योजना के तहत पहली बार 100% ब्याज माफी के अलावा मूलधन में भी भारी छूट प्रदान की जाएगी ।
यह जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खंड हैदरगढ़ के अधिशासी अभियंता इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया कि 2 किलो वाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं और 1 किलो वाट के दुकानदार उपभोक्ताओं को इस योजना के माध्यम से मूलधन में 25% तक की भारी छूट उपलब्ध कराने के अलावा सरचार्ज/ ब्याज में 100% की छूट सरकार उपलब्ध करा रही हैं।
इसके अलावा छोटी-छोटी आसान किस्तों में जमा करने बढे हुए बिलों को सिस्टम द्वारा अपने आप औसत खपत के हिसाब से कम करने एवं सभी प्रकार के बिजली चोरी मामलों में भी राहत व मुकदमे से छुटकारा दिलाने की सुविधा भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
