धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बहराइच 29 नवम्बर। विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सहायक प्रबन्धक यू.आई.डी.ए.आई. विवेक कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि विगत 10 वर्षों के दौरान आधार नम्बर व्यक्ति के पहचान के रूप में उभरा है। आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है।
योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है। जिससे कि आधार प्रमाणीकरण में असुविधा न हो।
श्री मिश्र ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था और उसके उपरान्त अपडेट नहीं कराया गया है। ऐसे आधार नम्बर धारकों को अपडेशन की कार्यवाही कराना चाहिए। आधार नम्बर धारकों को यू.आई.डी.ए.आई. ने डाक्यूमेन्ट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है।
इसके द्वारा आधार नम्बर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण एव पते के प्रमाण दस्तावेजों को आधार के डाटा में अपडेट कर सकते हैं। इस सुविधा को माई आधार पोर्टल ‘माई आधार डाट यू.आई.डी.ए.आई. डाट जीओवी डाट इन’ के माध्यम से आनलाइन किया जा सकता है। अथवा नजदीकी नामांकन केन्द्र के माध्यम से भी अपडेशन की कार्यवाही की जा सकती है।
श्री मिश्र ने यह भी बताया कि 05 से 17 वर्ष आयु के ऐसे बच्चों जिनका आधार पूर्व में बनाया गया है उनका बायोमैट्रिक अपडेट कराना होगा। जो आधार नामांकन केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध है।
बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग में कुल 25 के सापेक्ष 23 मशीनें क्रियाशील हैं। जिन्हें ब्लाक के बीआरसी सेन्टर पर लगाकर आधार बनवाया जा रहा है। श्री मिश्र ने बताया कि जनपद में माह नवम्बर 2025 में यूडाइस पोर्टल पर पेन्डिंग मैनडेटरी बायोमैट्रिक अपडेशन-1 (आयु वर्ग 5-15 वर्ष) 1,63,495 है, तथा मैनडेटरी बायोमैट्रिक अपडेशन-2 (आयु वर्ग 15-17 वर्ष) 63,559 पेन्डिंग है।
इस प्रकार कुल 2,27,054 मैनडेटरी बायोमैट्रिक अपडेशन पेन्डिंग/लम्बित है। निर्देश दिया कि शीघ्र शत-प्रतिशत बच्चों का मैनडेटरी बायोमैट्रिक अपडेशन का कार्य पूर्ण किया जाय।
सीडीओ श्री चन्द्र द्वारा आधार नामांकन संस्था को निर्देशित किया गया कि सरकारी स्कूलों में आधार पंजीकरण मशीन स्थापित करायी जाय। ओवर चार्जिंग के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि आधार पंजीकरण सुविधा प्रदान करने केन्द्र की समय-समय जांच किया जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग को प्राप्त सभी किट अक्रियाशील है,।
जिससे आंगनबाड़ी के बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। सीडीओ ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आधार कैम्प लगाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित (व्हाटएप ग्रुप) करके पंजीकृत बच्चों का आधार बनवाया जाय। इस अवसर पर उपायुक्त श्रम रोजगार, डीपीआरओ जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, रजिस्ट्रार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
