Lucknow UP: नगर निगम लखनऊ का व्यापक अभियान: कई इलाकों से अतिक्रमण हटे, 83,800 रुपये शमन शुल्क वसूला

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

लखनऊ। शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण, गंदगी और यातायात अवरोधों के खिलाफ नगर निगम लखनऊ ने रविवार को एक बड़े पैमाने पर सघन अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। निगम की विभिन्न जोन टीमों ने शहर के कई इलाकों में एक साथ उतरकर अतिक्रमण हटाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की दिशा में कड़े कदम उठाए।

जोन 1 में रविवार को जगत नारायण रोड और नवीउल्लाह रोड पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में गंदगी, पॉलिथीन और अवैध अतिक्रमण पाए गए, जिन पर तत्काल कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक तथा गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 66,000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व जोन 1 के जोनल अधिकारी श्री ओ.पी. सिंह ने किया। उनके साथ जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री कुलदीपक सिंह, एसएफआई श्री सतीश यादव और राजस्व निरीक्षक श्री राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।

इसी प्रकार, जोन 6 में बालागंज चौराहे से जलनिगम रोड तक अतिक्रमण और गंदगी हटाने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कई दुकानों के सामने किए गए अवैध कब्जे हटाए गए तथा सड़कों और फुटपाथों को साफ कराया गया। यहां गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर कुल 17,800 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। जोन 6 के जोनल अधिकारी श्री अमरजीत सिंह के नेतृत्व में चले इस अभियान में जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री राजेश, एसएफआई श्री रामचंद्र, श्री रामजीत पाण्डेय तथा 296 टीम के सदस्य शामिल थे।

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण और पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। अधिकारियों ने दुकानदारों और आम नागरिकों से स्वच्छता नियमों का पालन करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी और अतिक्रमण न करने की अपील की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts