धारा लक्ष्य समाचार पत्र
रामसनेहीघाट। प्रयास जल जीवन सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के संस्थापक के निज निवास पर आयोजित की गई, जिसमें आगामी सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और आगामी माह में आयोजित होने वाले जल संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता तथा शैक्षिक सहयोग कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित करने पर सहमति जताई।
बैठक में समिति के प्रमुख सदस्यों—अभिषेक सिंह, अरविन्द तिवारी, राजेंद्र कुमार त्रिवेदी, संजय कुमार, पवन सोनी, अजय कृष्ण गुप्ता, अंजनी कुमार साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समिति के सदस्यों ने यह भी संकल्प लिया कि समाजहित में निरंतर बेहतर कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जनजागरूकता अभियानों से जोड़ा जाएगा।
